डॉ0 अमित बालानी ने नेशनल मास्टर्स चौम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। भारतीय रेल स्वास्थ्य सेवा के केन्द्रीय सेवा अधिकारी डॉ0 अमित बालानी ने हाल ही में गुजरात के बडोदरा में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में  आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स चौम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं।


उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि केन्द्रीय अस्पताल नई दिल्ली में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत डॉ0 अमित बालानी ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा जीतकर पोडियम पर पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में 28 बाधा दौड और 5 वाटर जम्प को पूरा करना होता है। भारतीय रेलवे द्वारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले डॉ0 बालानी पहले अधिकारी हैं। उन्होने बताया कि डॉ0 अमित बालानी पिछले 12 वर्षों से लम्बी दूरी की मेराथन स्पर्धाएं और अल्ट्रा इन में भाग लेते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने छोटी दूरी की स्पर्धाओं में भाग लेने की शुरूआत की जिसका प्रशिक्षण पूरी तरह से अलग होता है। उन्होंने 2018 में हाफ आयरन मैन भी पूरी की है जिसमें 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साईकिलिंग और 21.097 किलोमीटर की दौड़ शामिल होती है। भारतीय रेलवे द्वारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले चिकित्सा अधिकारी हैं। उनकी उपलब्धियां और अनुशासन उनके मरीजों और सहकर्मियों के लिए एक मिसाल  हैं।