27 जून से 3 जुलाई तक आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वीं वर्षगाठ मनाएगा। भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव 27 जून 2022 से 3 जुलाई 2022 तक मनाने का निर्णय लिया गया है।
सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक श्री जे.पी. आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय जयपुर द्वारा 27 जून 2022 को पूर्वान्ह 9.30 बजे होटल ग्राण्ड सफारी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के उत्त्सव में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। आजादी के इस अमृत महोत्सव में छात्र और छात्राओं को शामिल करने की भवना के साथ इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकाधिक आंकडो के बारे में जागरूकता को बढावा देना ओर भारतीय सांख्यिकी के विभिन्न पहलुओं के बारे में युवाओं को प्रबुद्व करना है। उन्होने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, एन.एस.ओ.  (एफओडी) जयपुर ने कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजो के छात्र-छात्राओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया गया है।


उन्होने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार द्वारा किया जाएगा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा प्रथम विजेता को 5000 रूपयें, द्वितीय टीम को 3000 रूपये एवं तृतीय टीम को 2000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा प्रथम आने वाले विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को शील्ड प्रदान की जाएगी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी एवं टी. वी. एंकर श्री महेन्द सुराणा द्वारा किया जाएगा।