नशा मुक्त भारत अभियान मंशा के अंतर्गत जुलाई से दिसम्बर तक लगेंगे 23 शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित मंशा अभियान के तहत जुलाई से दिसम्बर 2022 तक विभिन्न 23 स्थानों पर नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशाला एवं नशा पीड़ितों के लिये निशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित किये जायेंगे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि 8 जुलाई को मोहनपुरा, 15 को नेतेवाला, 22 को सूरतगढ़, 29 को ढाबाझलार, 5 अगस्त को 6 ईईए, 8 को नाथावाला, 18 को पक्की, 25 को दलियावाली, 2 सितम्बर को साधुवाली, 9 को फुसेवाला, 16 को जलौकी, 23 को बुढढ़ाजोहड़, 30 को समेजा कोठी, 7 अक्टूबर को अरायण, 14 को बाण्डा कॉलोनी, 28 को पालीवाला, 4 नवम्बर को 19 जेड, 11 नवम्बर को भट्टीवाला, 18 नवम्बर को 13 चक, 25 नवम्बर को मुकलावा, 2 दिसम्बर को करणपुर, 9 को रंगमहल तथा 16 दिसम्बर को सहारणावाली में नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशाला एवं नशा पीड़ितों के लिये निशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित किये जायेंगे।