विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पद्मावत शक्ति फाउंडेशन की ओर से छात्राओं को जिले में निःशुल्क कोचिंग शुरू करवाई जा रही है। इसकी शुरुआत राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के संयोजन से जिला मुख्यालय शिक्षक सदन, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर से की गई है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष नम्रता सिंह ने बताया कि इनमें पटवारी, पुलिस, शिक्षक भर्ती प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के साथ राजस्थान सरकार की अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। फाउंडेशन के संरक्षक दिनेश सिंह शेखावत ने बताया कि कोचिंग संस्थान द लाइव क्लासेज फिल्की एजूकेशन के माध्यम से दी जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा अभियान) श्री अरविंदर सिंह, राजस्थान शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र, भादूवाला सरपंच श्री सोनू सिहाग, शिक्षक श्री राजेश भणभैरू सहित अन्य उपस्थित रहे।