विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। स्वस्थ लीवर के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इन दिनों आमजन को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में विभागीय टीम गांव-कस्बों तक पहुंच कर भी गतिविधियां कर रही हैं ताकि आमजन हेपेटाइटिस बीमारी के प्रति जागरूकता हो सके। उल्लेखनीय है कि जिले में एक जुलाई से हेल्थी लीवर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है, जो विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई तक लगातार चलेगा।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि सभी खण्ड में विभागीय टीमें जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रही हैं। वहीं गुरुवार को डीपीएम विपुल गोयल, डीएनओ डॉ. कमल गुप्ता, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने सादुलशहर एरिया में एमसीएचएन, वीएचएसएनसी सहित विभाग की अन्य बैठकों में सम्मिलित होकर आमजन सहित विभागीय टीम को जागरूक किया ताकि जन-जन जागरूक हो सके। इसी तरह बुधवार को सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व हरिराम सिंहमार ने दस जेड स्थित अकाल अकेडमी में स्टूडेंट्स को हेल्थी लीवर व हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक किया।
बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, दोस्तों व अन्य आस-पड़ोस के लोगों को हेल्थी लीवर व तंबाकू आदि नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि वायरल हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो वायरस के कारण लीवर को प्रभावित करती है। यह वायरस खून के माध्यम से लीवर में प्रवेश करता है और फिर लीवर फेलियर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। वायरल हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है, ए,बी,सी,डी और ई। वायरल हेपेटाइटिस से बचाव के लिए आवश्यक है कि शुद्ध पानी व भोजन का सेवन करें। संक्रमित ब्लड एवं असुरक्षित यौन संपर्क से बचा जाए।