विधायक ने किया सद्भावना नगर रोड़ का शिलान्यास
किसी की छत नहीं जाए और रोजगार नहीं छिने -आसपास की कई कॉलोनियों में नाली निर्माण के निर्देश न्यास अधिकारियों को दिए
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने रविवार को सद्भावना नगर रोड़ के निर्माण का शिलान्यास किया। पिछले बीस सालों से मास्टर प्लान में होने के कारण रोड़ का निर्माण नहीं करवाया गया। लम्बे समय से नवविकसित कॉलोनियों के लोगों की मांग थी कि इस रोड़ का निर्माण मास्टर प्लान के अनुसार करवाया जाए।
आयोजित समारोह में विधायक श्री गौड़ ने कहा कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। आप काम बताओ, उसे हम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार औऱ उनकी मंशा है कि किसी गरीब का मकान नहीं टूटना चाहिए और लोगों को सुविधा भी मिलनी चाहिए। उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सडक़ का गुणवत्तापूर्ण निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध हैं। वे जयपुर में भी होते हैं तो भी फोन पर हर समय उपलब्ध हैं। उनके निवास पर भी सुनवाई की उत्तम व्यवस्था है।
श्री गौड़ ने कहा कि मैं तब दुःखी होता हूं, जब किसी की छत छीनने की बात होती है। भले ही सडक़ को चौड़ा करें। बजट उपलब्ध करवाएंगे, लेकिन किसी की छत चली जाएगी तो वह दोबारा कैसे बना पाएगा, यह मेरे लिए बड़ा कष्ट का विषय है। उन्होंने कहा कि जितनी जगह उपलब्ध करवाओगे, उतनी सडक़ बनवा देंगे। श्री गौड़ ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि एसएसबी रोड़, नाथावालां से सूरतगढ-पदमपुर बाईपास रोड़, सुखाडिय़ा चौक से मीरा चौक, मीरा चौक से आरओबी सहित अन्य सडक़ें करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि एक साल में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। कृषि महाविद्यालय खुल गया। नर्सिंग कॉलेज में इसी माह कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि चार साल में विकास कार्यों के लिए केवल दो साल ही मिले। दो साल तक कोरोनाकाल रहा, जिसमें कोई काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वे हर समय आपके लिए उपलब्ध हैं। प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को अप्रैल माह से घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर मिलेगा। मनरेगा में भी मजदूरी को बढाया गया है।
पूर्व पार्षद श्री सुरेन्द्र स्वामी ने कहा कि सद्भावना नगर रोड़ अस्सी फीट चौड़ी बनाई जाए, जिसके लिए सभी लोग सहमत हैं। काफी लोगों ने सहमति पत्र लिखकर दिए हैं, जो स्वयं अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं। उन्होंने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विधायक श्री राजकुमार गौड़ के नेतृत्व में अनेक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस रोड़ पर रहने वाले पचास हजार से अधिक लोगों को पच्चीस सालों से इस सडक़ निर्माण का इंतजार था, जो आज पूरा होने जा रहा है।
पूर्व पार्षद श्री रामस्वरूप नायक ने कहा कि विधायक गौड़ के नेतृत्व में विकास कार्यों की गंगा बह रही है, जिसकी एक धारा सद्भाव मार्ग के रूप में बहेगी। मनोनीत पार्षद श्री गुरमीत सिंह गिल ने विस्तार से विधायक राजकुमार गौड़ के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया। पार्षद श्रीमती नमिता सेठी ने कहा कि विधायक श्री राजकुमार गौड़ जैसा सरल ह््रदय विधायक आज तक नहीं देखा। वे हर आदमी की बात को गौर से सुनते हैं और जो वायदा करते हैं, उसे पूरा करते हैं।
समारोह में श्री परमजीत सिंह कोहली, श्री छगन बलाना, गणेश विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण स्वामी, श्री विजय गुम्बर, श्री जयकिशन मजोका, श्री काली नरूला, श्री हरजीत सिंह कोहली, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री वरूण जिन्दल, श्री किशन वर्मा, श्री दयानन्द पारीक, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री बिट्टू भाटी, श्री नेमीचन्द खत्रा, श्री देवर्थ शर्मा, श्री गौरव खोसा, श्री ओम चलाना, मास्टर श्री महेन्द्र सिंह, श्री विजय कपूर, श्री राजीव धींगड़ा, श्री रामफल बिश्नोई एवं श्री मेजर सिंह सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद श्री गौड़ जस्सा सिंह मार्ग के पास सद्भावना नगर रोड़ के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। सद्भावना नगर से आयोजन स्थल तक रास्ते में कई जगह विधायक श्री गौड़ का स्वागत किया गया।