विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने हेतु बुधवार को पंचायत समिति पदमपुर के 1पीएस ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि चिरंजीवी योजनान्तर्गत वंचित परिवार का शत-प्रतिशत पंजीयन करने हेतु जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 15 फरवरी से 3 मार्च तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त शिविर के माध्यम से गांव में वंचित परिवार को जोड़ा जाएगा। चिरंजीवी योजनान्तर्गत जो परिवार पंजीयन शुल्क में लगने वाली राशि जमा करने में असमर्थ हैं, उनके लिए गांवों से भामाशाह को प्रेरित किया जा रहा है।
श्री जुनैद ने बताया कि चिरंजीवी योजनान्तर्गत गांवों में पविर को योजना से जोडने वाले प्रेरक को प्रोत्साहन राशि अलग से मिलने का प्रावधान है।
श्री जुनैद ने ग्रामीणों से योजना से लाभान्वित होने की भी अपील करते हुए कहा कि इलाके के समस्त भामाशाह ज्यादा से ज्यादा पंजीयन में सहयोग करें।