विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक श्रीगंगानगर में पुलिस थाना कोतवाली की ओर से आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए राजकीय नशामुक्ति परामर्श एवम् उपचार केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत गोयल ने कहा कि लोगां को खुश करने के लिए पारिवारिक उत्सवों पर नशा परोसने से बचें। पारिवारिक उत्सवां, त्योहारों पर अपनी खुशियां नशे में तलाशने की भूल नहीं करें। नशे की आदत पर नियंत्रण पाना मुश्किल है, परंतु असंभव नहीं है। किसी योग्य चिकित्सक की सलाह व घर वालों के सक्रिय सहयोग से नशा छोड़ा जा सकता है। श्री मुनीश कुमार लड्ढा ने इस अवसर पर कहा कि भारत के नैतिक एवम् जीवन मूल्यों को अपनाकर भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित करने का दायित्व अब देश के नौजवानो के कंधों पर है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति नकारात्मक सोच से बाहर आकर अपने सामाजिक परिवेश में आई कमियों को दूर करने का बीड़ा उठाए।
कार्यशाला में उपप्रधानाचार्य अमिता रहेजा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीमा रानी, तुलसी रानी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजय लक्ष्मी,व्याख्याता अलका रानी, अनुपमा गर्ग, अनुराग शर्मा, आरती बत्रा, बलदेव नारायण, भावना खुरमा, देव करण गौड़, कृष्ण कुमार, मंजीत कौर, निर्मला सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।