विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जल संसाधन खंड रायसिंहनगर के जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों व पटवारियों द्वारा बकाया आबियाना वसूली के लिए 1 मार्च से 17 मार्च तक शिविर आयोजित किए जायेंगे।
जल संसाधन खंड रायसिंहनगर के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिन काश्तकारों का आबियाना (सिंचाई शुल्क) बकाया है, वे संबंधित जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष या पटवारी को आबियाना जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लेवें। अन्यथा जिन काश्तकारों का दो या दो से अधिक आबियाना बकाया है और अगर वह जमा नहीं करवाया जाता है तो उनकी भूमि को राजस्थान सिंचाई अधिनियम 1955 के नियम 10 (ई) तहत चक में स्थित भूमि को सिंचाई सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1 मार्च को उपखण्ड प्रथम रायसिंहनगर के झोटांवाली, करडवाली, 2 पीएस व 16 पीएस, रायसिंहनगर के 5 एमके तथा फकीरांवाली, उपखंड जैतसर के 6 एलसी, 7 जीबी प्रथम में शिविर आयोजित होंगे। 2 मार्च को उपखण्ड प्रथम रायसिंहनगर के 14 एनपी, ठण्डी प्रथम, 7 पीएस, 22 पीएस में, रायसिंहनगर के आरबी अपर (प्रथम), आरबी अपर (द्वितीय) में, जैतसर के 12 जीबी, 17 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 3 मार्च को प्रथम रायसिंहनगर के ठण्डी द्वितीय, ठण्डी में व रायसिंहनगर के आरबी अपर (तृतीय), जालौकी व जैतसर के 22 जीबी, 28 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 8 मार्च को प्रथम रायसिंहनगर के 48 एनपी (बगीचां), 57 एनपी में व रायसिंहनगर के वाला, आरबी लोअर प्रथम में व जैतसर के 37 जीबी, 39 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 9 मार्च को प्रथम रायसिंहनगर के नानूवाला, भोमपुरा व रायसिंहनगर के आरबी लोअर (द्वितीय ), आरबी लोवर (तृतीय) में व जैतसर के 43 जीबी, 52 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 10 मार्च को प्रथम रायसिंहनगर 68 एनपी, सावंतसर (समेजा ) व रायसिंहनगर के आरबी लोअर (चतुर्थ), आरबी लोवर (पंचम) में व जैतसर के रामसिंहपुर, 63 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 13 मार्च को प्रथम रायसिंहनगर 43 पीएस, खाटां व रायसिंहनगर के आरबी लोअर (षष्टम), पट्टिया में व जैतसर के 65 जीबी, 69 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 14 मार्च को प्रथम रायसिंहनगर के सावंतसर (पीएस), लिखमेवाला, रायसिंहनगर के संगराना (प्रथम), संगराना (द्वितीय) व जैतसर के 72 जीबी, 78 जीबी में शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 15 मार्च को उपखण्ड रायसिंहनगर के 10 टीके, 5टीके, संगराना तृतीय, संगराना चतुर्थ व जैतसर के 86 जीबी व 90 जीबी में शिविर आयोजित होंगे। 16 मार्च को उपखण्ड रायसिंहनगर के मुकलावा, उडसर, लक्खा माइनर व 31 एमएल व जैतसर के जैतसर में शिविर आयोजित होंगे। 17 मार्च को रायसिंहनगर प्रथम के 35 एमएल व 23 पीएससी में शिविर आयोजित होंगे।