मार्च माह में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया जाएगा युवा उत्सव कार्यक्रम : चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर होगी प्रतियोगिताएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 15 से 29 वर्ष के युवाओं हेतु विकसित भारत का लक्ष्य विषयक पर युवा उत्सव कार्यक्रम  मार्च 2023 माह में आयोजित किया जाएगा।
युवा उत्सव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम को लेकर बैठक में उपस्थित समस्त विभागों को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित हो, अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके युवा इस कार्यक्रम के सहभागी बने यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इसके अंतर्गत जिला स्तर पर 5 प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। युवा कलाकार टेलेन्ट हंट-चित्रकारिता, युवा लेखक टेलेन्ट हंट-कविता, फोटोग्राफी टेलेन्ट हंट, भाषण प्रतियोगिता-इण्डिया (2047) सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। युवा कलाकार टेलेन्ट हंट-पेंटिंग/चित्रकारिता, युवा लेखक टेलेन्ट हंट-कविता, फोटोग्राफी टेलेन्ट हंट में पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रूपये, द्वितीय को 750 रुपए एवं तृतीय को 500 रुपए, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपए, द्वितीय को 2000 रुपए एवं तृतीय को 1000 रुपए तथा जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपए, द्वितीय को 2500 रुपए एवं तृतीय को 1250 रुपए दिये जायेंगे और इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी केन्द्र कार्यालय में आवेदन 9 मार्च 2023 तक जमा कर सकते हैं। श्री शेखावत ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से अलग-अलग विभाग अपनी प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाएंगे, जिससे आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा सके।
बैठक में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश धवन, नवोदय प्राचार्य श्री ए. के. जैन, शिक्षा विभाग एडीईओ, सिविल डिफेंस से श्री निर्मल जैन, एचएसजी से सुश्री मीनू, एनसीसी से श्री एमडी रफी बैठक में उपस्थित रहे।