विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि बजट 2023-24 के दौरान श्रीगंगानगर जिले को अनेक सौगातें दी हैं तथा यह बजट विकास के साथ-साथ आमजन को राहत देना वाला है।
प्रभारी मंत्री शनिवार को कलक्ट्रेट सभाहॉल में बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगानगर क्षेत्र में सड़क विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अनेक घोषणाएं की गई हैं, ये सभी घोषणाएं जमीन पर उतरने से आमजन को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीरमाना (सूरतगढ़), लालगढ़ जाटान (सादुलशहर)-श्रीगंगानगर में राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे। बुड्ढा जोहड़ (रायसिंहनगर) पदमपुर एवं चूनवाढ़ (सादुलशहर)-श्रीगंगानगर में कन्या महाविद्यालय खोले जायेंगे। ज्ञान ज्योति पीजी महाविद्यालय, श्रीकरणपुर-श्रीगंगानगर एवं शहीद भगतसिंह महाविद्यालय, रायसिंहनगर-श्रीगंगानगर को राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित है। छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आवश्यक निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से राजकीय महाविद्यालयों में छात्रावासों का निर्माण चरणबद्ध रूप से करवाया जायेगा। प्रथम चरण में श्रीगंगानगर के छात्रावास सहित 20 छात्रावास खोले जाने के साथ ही पूर्व में संचालित छात्रावासों का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। इस पर 75 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी। श्रीगंगानगर के राजकीय सहशिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नोन व अभियान्त्रिकी शाखा प्रारम्भ की जायेगी।
प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने बताया कि रायसिंहनगर एवं पदमपुर, श्रीगंगानगर में अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय खोले जायेंगे। श्रीकरणपुर एवं सादुलशहर, श्रीगंगानगर में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जायेंगे। श्रीगंगानगर में वाणिज्यिक न्यायालय खोला जायेगा। श्रीगंगानगर में संस्कृत महाविद्यालय शुरू किया जायेगा। श्रीगंगानगर में वेद विद्यालय खोला जाना प्रस्तावित हैं। बीरमाना (सूरतगढ़)-श्रीगंगानगर में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय खोला जायेगा। इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सूरतगढ़-श्रीगंगानगर में वन क्षेत्रों तथा समीप के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक लव-कुश वाटिका विकसित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला स्तर पर 24 गुणा 7 काम करने हेतु विशेष तकनीकी योग्यता रखने वाली क्विक इनवेस्टीगेशन टीम गठित की जायेगी। बाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित वातावरण में गवाही की सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से प्रत्येक जिले में वर्नरेबल विटनेस डिपॉजिशन सेंटर की स्थापना की जायेगी। जिला कारागृहों में पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी। बच्चों की देखभाल हेतु प्रथम चरण में केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में क्रेच की स्थापना की जायेगी। जिला श्रीगंगानगर के विजयनगर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी। 8 करोड रूपये की लागत से गन्दे पानी की निकासी हेतु पदमपुर में ड्रेनेज सिस्टम (श्रीगंगानगर) के कार्य करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मोहनपुरा (सादुलशहर) एवं चक 13एफएफ (श्रीकरणपुर)-श्रीगंगानगर के उप स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा। जिला स्तर पर फूड सेफटी एंड ड्रग कंट्रोल ऑफिस की स्थापना की जायेगी। प्रत्येक जिले को मोबाइल टेस्टिंग लैब उपलब्ध करायी जानी प्रस्तावित है। श्रीगंगानगर में क्रिटीकल केयर ब्लॉकस स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है। श्रीगंगानगर जिले की 5 महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण, रिपेयर एवं उन्नयन कार्य 117 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से करवाये जाने प्रस्तावित हैं। श्रीकरणपुर-पदमपुर (26.90 किमी.) (श्रीकरणपुर, पदमपुर), 3 पूली से दूलापूर केरी वाया मोहनपुरा-कोनी-मंदेरा-रेणुका (25.75 किमी.) (गंगानगर), सिंहागावाली से एनएच-62 वाया अक्कावाली-भादूवाली-कीकर चक-रोटावाली- लाधूवाला चक लूनेवाला (21 किमी.) (श्रीगंगानगर), श्रीविजयनगर-रायसिंहनगर (17 किमी.) (रायसिंहनगर), सलेमपुरा- सारा (42.50 किमी.) (श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर), 10 करोड़ रुपये की लागत से पदमपुर-जैतसर रोड से बुड्ढा जोहड़ झील रोड व पेनोरमा को जोड़ने वाली रोड (10 किमी.) (श्रीगंगानगर) के निर्माण एवं उन्नयन कार्य करवाये जायेंगे। 5 करोड़ रूपये की लागत से रेलवे अंडरपास आजाद नगर व देवनगर के बीच (श्रीगंगानगर) सडक निर्माण एवं सुदृढीकरण करवाया जाना प्रस्तावित है। 1 करोड़ रूपये की लागत से 10 बीजीएस भागसर की सम्पर्क सड़क (2.50 किमी.) (सादुलशहर, श्रीगंगानगर) निर्माण एवं सुदृढीकरण करवाया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड रुपये की लागत से नॉन- पेचेबल/मिसिंग लिंक सडकों का निर्माण करवाये जायेंगे।
उन्हांने बताया कि रिडमलसर (पदमपुर)- श्रीगंगानगर में उप तहसील खोली जायेंगी।
गजसिंहपुर मण्डी (श्रीकरणपुर)- श्रीगंगानगर को उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत किया जायेगा। अनूपगढ़-श्रीगंगानगर एवं जिला मुख्यालय पर एक आईटीआई को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर संचालित आईटीआई में सोलर टैक्निशयन ट्रेड प्रारम्भ किया जायेगा। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर में सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास खोला जायेगा। श्रीगंगानगर में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खोला जायेगा। प्रदेश के युवाओं को शराब एवं नशे की लत जैसे व्यसनो से मुक्ति दिलाने की दृष्टि से श्रीगंगानगर में नशामुक्ति केन्द्र खोलना/सुदृढ़ करना प्रस्तावित है। जिला मुख्यालयों पर 50 महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी वर्किंग वूमैन हॉस्टल बनाये जाने की घोषणा की गई है। मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर में क्रिटीकल केयर ब्लॉकस स्थापित किये जायेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवासीय सुविध उपलब्ध करवाने के लिए श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर 75 करोड़ रुपये की लागत से 100 आवासीय क्षमता का विवेकानन्द यूथ हॉस्टल बनाया जायेगा। श्रीकरणपुर, सादुलशहर-श्रीगंगानगर में खेल स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य करवाये जायेंगे। जिला स्तर पर रोड सेफटी टास्क फोर्स का गठन ज्वाइंट टीम के रूप में किया जाना प्रस्तावित है। सादुलशहर-श्रीगंगानगर में बस डिपो खोला जायेगा। प्रसिद्ध लक्खी मेलों बुड्ढा जोहड गुरूद्वारा -श्रीगंगानगर में सम्मिलित होने वाले यात्रियों को रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के किराये में छूट को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा। 33 करोड रूपये की लागत से श्रीगंगानगर में मास्टर ड्रेनेज सिस्टम (श्रीगंगानगर) के कार्य करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन के तहत श्रीगंगानगर में मिनी फूड
पार्क स्थापित किये जायेंगे। राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन के तहत मधुमक्खी पालन को
प्रोत्साहित करने हेतु श्रीगंगानगर के किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। श्रीगंगानगर में
आयुष चिकित्सालय खोला जायेगा। भाखड़ा सिंचाई परियोजना में श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़
जिलों में पक्का खाला निर्माण से शेष रहे एक लाख 32 हजार हेक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र में 463
करोड़ रुपये की लागत से पक्के खालों का निर्माण करवाया जायेगा। श्रीगंगानगर जिले में
ऑनलाइन परीक्षा सुविधायुक्त परीक्षा केन्द्र बनाना प्रस्तावित है।
भादरा-हनुमानगढ़ में अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर प्रणाली में पुराने टूटे हुए
खालों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। साथ ही, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र की
खालों का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जायेगा।
इस अवसर पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगरराम गेदर, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद, श्री प्रतीक जुईकर, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एएसपी श्री सतनाम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।