विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह की जन्मस्थली जी-25 सिविल लाइंस को स्मारक के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। गत दिवस दीवाने फैंस क्लब के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि जी-25 सिविल लाइंस का जीर्णोद्वार करके संग्रहालय व हॉल बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्व. जगजीत सिंह को चाहने वाले संगीत से जुड़ी चीजों का अवलोकन कर सकेंगे। इससे सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। विधायक श्री गौड़ ने बताया नक्शा तैयार करवा लिया गया है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1 करोड़ 10 लाख रुपए होगी। अप्रैल माह में विधायक कोटे के 31 लाख रुपए से यह कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। अतिरिक्त बजट राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा, शिक्षाविद् श्री पी. सूदन, श्री विकास गौड़, श्री हेमंत नागौरी, श्री केपी योगी, श्री पवन गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। श्री विकास गौड़ ने दीवाने फैंस क्लब की तरफ से विधायक श्री राजकुमार गौड़ का स्मारक बनाने की घोषणा करने पर व जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी का इस कार्य में सहयोग करने पर आभार जताया।