विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद और श्रीकरणपुऱ उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाषचंन्द के निर्देशों की पालना में बुधवार को श्रीकरणपुऱ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 15 ओ में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए ग्राम पंचायत को चिरंजीवी घोषित किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीकरणपुर पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतें चिरंजीवी घोषित हुई हैं। पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार रेगर ने बताया कि ग्राम पंचायत 15 ओ में कुल 191 परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित थे। इन सभी को योजना से जोडकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित किया गया है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाषचंन्द, विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार रेगर, सहायक विकास अधिकारी श्री गुरतेज सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत श्री मोहन सिंह, वीडीओ श्री सुखपाल यादव, कनिष्ठ सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम एवं ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।