विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत नगर परिषद श्रीगंगानगर की ओर से वार्ड वाइज शिविरों का आयोजन जारी हैं। 10 मार्च को वार्ड नंबर 51, 52, 53 और 54 के लिए शिविर हाउसिग बोर्ड स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल में लगाया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त श्री विश्वास गोदारा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी के निर्देशों की पालना में नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत वार्ड वाइज शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में आने वाले आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकाधिक आवेदन ऑनलाइन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 10 मार्च को वार्ड नंबर 51, 52, 53 और 54 के लिए शिविर हाउसिग बोर्ड स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल में लगाया जाएगा। इसके पश्चात् 13 मार्च को वार्ड नं 55, 56 और 57 के लिए गुरूनानक बस्ती स्कूल नं 10, 14 मार्च को 58, 59 और 60 वार्ड के लिए इंदिरा कॉलोनी स्कूल गली नं 4-5 में, 16 मार्च को वार्ड 61, 62, 63 और 64 के लिए इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में तथा 17 मार्च को वार्ड 35 और 65 के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मटका चौक) में लगाया जाएगा।