विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत श्रीगंगानगर ने पीने के लिए शुद्ध पेयजल इस्तेमाल करने एवं जल बचत करने का आह्वान किया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता श्री जगदीश प्रसाद जोरवाल ने बताया कि अपने इलाके में इन दिनों नहरबंदी के दौरान जल की कमी ना हो इसलिए सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। विभाग की ओर से सभी आमजन से अपील की जाती है कि वह जल व्यर्थ ना बहाएं और पानी की बचत करते हुए पानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ उन्होंने विभाग की ओर से प्रवाहित किया जाने वाला पानी ही पेयजल रूप के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि इन दिनों खेतों में गेहूं कटाई व अन्य कृषि कार्य चल रहे हैं, ऐसी स्थिति में किसान जलदाय विभाग की ओर से सप्लाई किया जाने वाला पानी ही पीने के लिए इस्तेमाल करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई बीमारी की आशंका ना हो। विभाग की ओर से सभी पेयजल योजनाओं पर क्लोरिनेशन के बाद पानी की आपूर्ति की जाती है, इसलिए सभी से आह्वान किया जाता है कि वे जलदाय विभाग की योजनाओं से आपूर्ति किया जाने वाला पानी पीने के लिए इस्तेमाल करें।