बकाया किश्तें एकमुश्त जमा करने वाले उपनिवेशन क्षेत्र के काश्तकारों को ब्याज में शत प्रतिशत छूट – समस्त बकाया किश्तें जमा करवाने पर मूल राशि में 15 प्रतिशत की छूट

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के क्रम में राज्य सरकार द्वारा उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काश्तकारों यथा सभी श्रेणी के आवंटियों, सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन व मोहरबन्द नीलामी द्वारा आवंटन इत्यादि को कृषि भूमि के आवंटन की 31 दिसम्बर 2023 तक बकाया रही किश्तें एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। समस्त किश्तें एकमुश्त जमा कराने वाले काश्तकारों को ऐसी जमा की जाने वाली बकाया मूल राशि में 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। यह छूट 01 अप्रेल 2023 से 31 दिसम्बर 2023 की अवधि में जमा करवाने वाले काश्तकार आवंटियों पर ही लागू होगी।
बीकानेर उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री श्रवण कुमार हटीला ने बताया कि उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त काश्तकार 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2023 की अवधि में बकाया किश्तें एकमुश्त जमा कराने पर वसूल योग्य ब्याज राशि की माफी, समस्त किश्तें एक साथ जमा करने पर बकाया मूल राशि में 15 प्रतिशत छूट के हकदार होगें। श्री हटीला ने अपील की है कि उपनिवेशन क्षेत्र के अधिकाधिक आवंटी राज्य सरकार द्वारा प्रदत इस ब्याज माफी योजना का लाभ प्राप्त करें।