महंगाई राहत कैंपों में पहुंचें अधिकारी, आमजन को दिलाएं योजनाओं के लाभ

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में प्रभारी सचिव ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला प्रभारी सचिव और उच्च तकनीकी शिक्षा सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिकारी पहुंचकर आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
श्री देथा ने गर्मी के मद्देनजर बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए समुचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि नहर बंदी के दौरान पानी की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच की जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं निरोगी राजस्थान की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में आवश्यक कार्रवाई करने और जनता क्लीनिक में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। औषधि नियंत्रण अधिकारियों से ब्लड बैंक के संबंध में जानकारी लेते हुए श्री देथा ने सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खेल अधिकारी से मैदान में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाएं, खेलों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों और विभिन्न खेलों के कोच की जानकारी लेते हुए श्री देथा ने निर्देश दिए कि जिन खेलों के कोच अभी उपलब्ध नहीं हैं, उनकी अतिशीघ्र नियुक्ति की जाए और आमजन के साथ-साथ बच्चों को भी खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। पालनहार और पेंशन प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से सर्वे करवाते हुए सभी को पेंशन का लाभ दिया जाए। अधिकारियों को टाइम सॉफ्टवेयर में जानकारी अपडेट रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा की प्रगति से अवगत होने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, श्री एनके जोशी, श्री लाभ सिंह मान, श्री धीरज चावला, डॉ. मनमोहन गुप्ता, श्री गिर्राजप्रसाद मीणा, श्री राकेश सोनी, श्री नरेश बारोठिया, श्री सुरेंद्र बिश्नोई, श्रीमती रुचि गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)