विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र की जनता को जयपुर की दो ट्रेनों की सौगात मिली है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार सांसद के इस भागीरथी प्रयासों से न सिर्फ श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी बल्कि चुरू संसदीय क्षेत्र के सिद्धमुख, भादरा, गोगामेड़ी, नोहर क्षेत्र की जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी। श्री शर्मा के अनुसार इस रेल सेवा से इलाके की जनता को वर्षो बाद झुंझनू, चिड़ावा, नवलगढ़, सूरजगढ़ की सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09705 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 12 मई से जयपुर से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर शाम 6.40 बजे आगमन एवं 7.10 बजे प्रस्थान कर रात्रि 12.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09706 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 12 मई से श्रीगंगानगर से रात्रि 11.45 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर प्रात 05.40 बजे आगमन एवं 06.10 बजे प्रस्थान कर 11.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09603, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 11 मई से जयपुर से प्रात 09.50 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर दोपहर 03.40 बजे आगमन एवं 03.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 12.05 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09604 बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा भी 12 मई से बठिण्डा से प्रात 3.05 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान कर शाम 6.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी।