विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी व ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख के नेतृत्व में संयुक्त अभियान ‘‘ऑपरेशन सीमा’’ (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के अन्तर्गत रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप के कलाकार विक्रम ज्याणी, सहीराम, लक्ष्या ज्याणी द्वारा श्रीकरनपुर की अरोड़वंश धर्मशाला में नशे के खिलाफ आधारित पंजाबी नाटक ‘‘अर्थियां उठाने से अच्छा है, जिम्मेदारियां उठा लो’’ का मंचन किया गया।
कलाकारों ने नाटक में दिखाया कि जिस भी समाज, परिवार, देश के युवा नशे की ओर बढ़ेंगे, वो समाज, परिवार, देश कभी तरक़्क़ी नहीं करेगा। वो पतन की ओर बढ़ेगा। कार्यक्रम में नाटक के शुरू होते ही दर्शकों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। जब नशे के दुष्प्रभाव को दिखाया तो रोने भी लग गये। उपस्थित दर्शकों की आँखें नम थी। सभी ने जीवन में कभी नशा नहीं करने की शपथ ली। नशे के खिलाफ़ नाटक के माध्यम से नशे के कारणों को समझाना और नशे के दर्द को अभिनय के माध्यम से दिखाने को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में राजस्थान बावरी समाज विकास संस्थान द्वारा कलाकारों और बावरी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।