राधा गोविंद मंदिर में राधा नाम संकीर्तन कल

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। श्री गौशाला सुखाड़िया सर्किल स्थित राधा गोविंद मंदिर में रविवार 25 जून को श्री राधा नाम संकीर्तन किया जायेगा। गौशाला की तरफ से हर रविवार को यहां सायं 6 से 8 बजे तक राधा-श्याम की भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन में बृज रसिक सुशील बवेजा, दीपक शर्मा, संजय मित्तल, सोनू कालड़ा व अन्य श्याम प्रेमी द्वारा राधा-श्याम के भजनों की वर्षा की जाती है। श्री बवेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब चार महीने से हर रविवार को राधा गोविंद मंदिर में भजन संध्या का यह सिलसिला लगातार जारी है।