सीईओ ने किया 9 एमडी नरेगा कार्य का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने रविवार सुबह ग्राम पंचायत 9 एमडी में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण कर श्रमिकों को कार्यस्थान पर आवश्यक उपकरणों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए।
श्री जुनैद एवं प्रशिक्षु आईएएस श्री प्रतीक जुईकर ने पंचायत समिति घड़साना की ग्राम पंचायत 9 एमडी मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत में गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाने के साथ-साथ ग्राम सचिव को श्रमिकों के 100 दिवस रोजगार पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। श्री जुनैद ने कार्यस्थल पर मेटो द्वारा एनएमएमएस के जरिए श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज प्रकिया की जांच करते हुए भविष्य में श्रमिकों को औजार सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता श्री जसप्रीत सिंह एवं ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण उपरांत सीईओ जुनैद व श्री जुईकर द्वारा रावला राजस्व तहसील में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सरसो खरीद के दौरान दोहरा खरीद भुगतान प्रकरण का भी अवलोकन किया गया। (फोटो सहित)