विधायक श्री जांगिड़ ने किया खैरूवाला में 1.38 करोड़ रुपए की सड़क का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरूवाला में रविवार को 1.38 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने किया। इस सड़क के निर्माण से 16, 17, 19 व 21 पीटीपी की दर्जनों ढाणियों के लोगों को फ़ायदा होगा। लाभान्वित लोगों में प्रियंका टाक, कविता टाक, पूनम, रुचि, मनु, जगराज सिंह, बनवारी लालए,हरपाल सिंह व टाक परिवार ने सड़क के लिए विधायक श्री जांगिड़ का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
खैरूवाला ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित सड़क शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से वाटर वर्क्स के विभिन्न कार्य हुए, जिसके चलते पेयजल आपूर्ति हर घर में होने लगी। इससे पूर्व भी 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से मिसिंग सड़के बनवाई गई जिसके चलते क्षेत्र का आवागमन आसान हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जांगिड़ ने बताया कि दस चकों के पक्के खालो का निर्माण शीघ्र होगा। मनरेगा योजना में 125 दिन का कार्य पूरा करवाया जाएगा। ग्राम पंचायत में बची हुई सड़कों की इंटरलॉकिंग की जाएगी। साथ ही एक धर्मशाला का निर्माण भी करवाया जाएगा। गांव खैरूवाला में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय व राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करवाएंगे।
सरपंच श्री शमशेर अली हांस ने बताया कि क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। खैरूवाला ग्राम पंचायत में भी पक्के पक्के खालो का निर्माण होते ही 10 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य हो जाएंगे।
कार्यक्रम में अकबर अली हांस, ओम प्रकाश टाक, रोहताश कुमार, दीवान चंद टाक, देसराज टाक, दलीप कुमार, कुलदीप बिश्नोई, पार्षद विजय बिश्नोई, अकबर, अजमेर सिंह, छिंद्रपाल, हेतराम, रमजान खान, मखन सिंह हाथियांवाली, साहब राम विद्यार्थी, पूर्ण राम, रमेश वर्मा, सरपंच सुरेश बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह, संतलाल छापांवाली, कृष्ण वर्मा, पूर्व सरपंच मोहम्मद्दीन, इंद्राज बिश्नोई, पृथ्वी बिश्नोई, संदीप बिश्नोई, प्रेम कुमार, मोहन संधू, बलविंदर सिंह, सुशील बिश्नोई, भोला सिंह, भोपाल रौतेला सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)