आपके द्वार पहुंचेगा कोविड वैक्सीनेशन वाहन :शहरी पीएचसी वार्ड नंबर चार-पांच का नवाचार, सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वार्ड नंबर चार-पांच की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अनूठी पहल की गई है। जिसके तहत ‘कोविड-19 टीकाकरण आपके द्वार’ मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की शुरुआत कर आमजन को जागरूक करने सहित अधिकाधिक टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन वाहन को बुधवार सुबह सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

पीएचसी प्रभारी डॉ. कपिल सेतिया ने बताया कि इस मोबाइल वाहन के जरिए पुरानी आबादी, गोल बाजार, दुर्गा मंदिर, जवाहरनगर, अग्रसेन चौक, तीन पुली, चहल चौक, शिव चौक, इन्द्रा वाटिका, नेहरू पार्क, पब्लिक पार्क, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धान मण्डी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोविड-1ॠॠॠ9 टीकाकरण की दोनों वैक्सीन कोविशील्ड व कोवैक्सीरन की प्रथम, द्वितीय तथा बुस्टर डोज लगाई जाएगी। साथ ही मोबाइल वाहन में लगाए गए माईक के जरिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के साथ ही आमजन को बिना मास्क बाहर न जाने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने, वैक्सीनेशन जरूर करवाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने आदि सावधानियों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वाहन को जिला स्वास्थ्य भवन से हरी झंडी दिखाने के दौरान सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. कपिल सेतिया, शहरी प्रभारी नकुल शेखावत, एनटीसीपी प्रभारी अजय शेखावत, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, पीएचएम भीमसेन, एसीडीईओ मनोज प्रजापत व पीएचएम मनोज नाथ आदि मौजूद रहे।