विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 के सफल आयोजनार्थ तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर) सूरतगढ़ मुख्यालय पर बैठक का आयोजन अध्यक्ष एवं जिला व सेशन न्यायाधीश श्रीगंगानगर श्री सत्यनारायण व्यास के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में किया गया।
श्री तेनगुरिया ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई, द्वितीय शनिवार के सफल आयोजनार्थ रालसा, जयपुर के दिशा निर्देशों के बारे में बताते हुए संबंधित न्यायिक अधिकारियों को राजीनामा योग्य अधिकाधिक प्रकरण उक्त लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाने पर जोर दिया। उपस्थित बार संघ, सूरतगढ़ के पदाधिकारियों को भी पक्षकारान के साथ समन्वय स्थापित कर लोक अदालत के माध्यम से अपना प्रकरण निस्तारित करवाने हेतु प्रेरित किया।
श्री तेनगुरिया ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत राजीनामा योग्य 138 एन आई एक्ट चैक अनादरण के मामले, सिविल मामले, वैवाहिक मामले, किराया अधिकरण मामले, मोटरयान दुर्घटना संबंधित मामले, श्रम विवाद, राजस्व मामले, बैंक ऋण संबंधी मामले, अन्य दिवानी मामले व प्रि-लिटिगेशन मामले रखे जायेंगें। उक्त मामलों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करवाने हेतु पक्षकारान संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर या तालुका विधिक सेवा समिति, समस्त श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्रा में सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सूरतगढ़ श्री राम अवतार सोनी, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी भांभू, न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरतगढ़ श्री निखिल गोयल व बार संघ अध्यक्ष श्री जगतपाल थोरी उपस्थित रहे।