आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत स्वच्छता पखवाड़ा में स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा सफाई अभियान
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुुरुवार को जिले में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा संस्थानों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित हुईं। इसके साथ ही ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत जिले में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों, डिस्पेंसरियों एवं अन्य कार्यालयों में स्वच्छता की गई।
स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा और चिकित्सलयों में साफ-सफाई की जाएंगी। इसमें आमजन, स्वयंसेवी संगठन आदि भी अपना योगदान दे सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिले के हर खण्ड में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर भी एनसीडी सेल की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसी तहर अनूपगढ़, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर खण्ड कार्यालय सहित अधीनस्थ चिकित्सका केंद्रों पर सफाई अभियान छेड़ा गया।
आगामी दिनों में वंचित केंद्रों सहित अन्य खण्डों में स्वच्छता की जाएंगी। इस दौरान चिकित्सा संस्थानों में कबाड़, नाकारा पड़े सामान, पुराने रिकॉर्ड व अवधिपार दवाइयों का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। वहीं खुले में पड़े टायर, कबाड़ में पानी जमा होने से मच्छरों व अन्य जानवरों के पनपने की आशंका रहती है, जिस कारण उनका भी निस्तारण किया जा रहा है। पखवाड़े के अलावा विश्व स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन भी जारी है। जिसके तहत गांवों में आशा सहयोगियों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति के माध्यम से समुदाय में स्वच्छता गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए गए है। जिले में स्थापित हैल्थ वेलनेस सेंटरों पर 30 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों की मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर की जांच एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। टीबी रोकथाम कार्यक्रम के तहत टीबी रोग की जानकारी दी जा रही है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले लोगों को मानसिक समस्याओं पर चर्चा एवं स्क्रीनिंग शुरू की गई है।