विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पुनः प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 14 अप्रैल 2022 को जिले की 9 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि 14 अप्रैल को हिन्दुमलकोट, नूरपुरा, 15 ओ, जीवनदेसर, 66 आरबी, 59 जीबी (रामसिंहपुर), 6 डीडी, 5 एएस-ए (मोटासर) तथा उदयपुर गोदारान में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 18 अप्रैल को डूंगरसिंहपुरा, 14 एस, गंगूवाला, 4एमएसआर व सरदारपुरा खर्था में, 19 अप्रैल को 3 ई छोटी, करडवाला, 12 एच मोहला, राजपुरा, लिखमेवाला, 1 एसकेएम और सोमासर तथा 20 अप्रैल को 13 जी छोटी, 7 केएनडीए, 15 बीएलडीए (रतनेवाला) तथा देईदासपुरा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।