विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मिणी रियार सिहाग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने खिलौना बैंक की शुरूआत फीता काटकर की। इस अवसर पर जिला कलक्टर और उनके पुत्र श्री अयान ने बैंक में खिलौने भी भेंट किये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि यहां आने वाले दानदाताओं, आमजन से खिलौने प्राप्त करने के पश्चात उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भिजवाया जायेगा। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार ने बताया कि सीडीपीओ प्रभारी श्रीमती सुमन गोदारा और उनकी टीम द्वारा नियमित रूप से खिलौना बैंक का संचालन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल रूप में विकसित किया जा रहा है। इन केंद्रों पर आने वाले बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिल सके, इसके लिए खिलौना बैंक की स्थापना की गई है। खिलौना बैंक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों तक बच्चों के खेलने के लिए खिलौने पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, दानदाताओं और भामाशाहों से भी आगे आकर खिलौना बैंक में खिलौने देने की अपील की है ताकि उनके इस प्रयास से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिल सकें। कोई भी नागरिक खिलौने देने के लिये जिला कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित खिलौना बैंक में संपर्क कर सकता है।