विधायक गौड़ ने वॉर्ड नम्बर 49 में किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, 23.61 लाख रुपये से होगा निर्माण कार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। वे सोमवार शाम को वार्ड नम्बर 49 के सेक्टर नम्बर 3 में स्थित एकता पार्क के आगे सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के शिलान्यास अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।


कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में राज्य के प्रत्येक जिले में अनेक विकास कार्य हुए हैं, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि गंगानगर जिले में भी निर्माण और विकास कार्य बड़ी तेज गति से हो रहे हैं। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के उद्देश्य के साथ काम कर रही है। जिले में मेडिकल कॉलेज के बाद एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज भी इसी सरकार की देन है।


विगत 3 वर्षों में हुए विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। तकरीबन 108 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कें बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा नगर निकाय क्षेत्र में बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत वार्ड नम्बर 49 के सेक्टर नम्बर 3 में स्थित एकता पार्क के आगे डॉ. राकेश बंसल से सुराना जी के मकान तक 450 मीटर लम्बी सड़क निर्माण पर 23.61 लाख रुपए की लागत आएगी।


इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री अशोक मुजराल, श्री सुनील यादव, श्री कालीचरण अग्रवाल, श्री विजय जोग, श्री सुनील अग्रवाल, श्री देवेन्द्र अग्रवाला, श्री रामु भुजिया वाला सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।