विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक (बीकानेर) श्री राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे लिये शील्ड का मिलना व उनकी संख्या इतनी महत्वपूर्ण बात नही हैं, जितना महत्वपूर्ण रेलवे के समक्ष जो जिम्मेदारियां हैं उन पर डटकर काम करना ज्यादा जरूरी हैं।
उन्होने बताया कि वर्तमान में ऐसे बहुत से जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री की मंशा हैं कि घर-घर बिजली हो और 24 घण्टे बिजली हो तो ऐसे में हमारे समक्ष जिम्मेदारी बन जाती हैं कि हम प्लांटों तक कोयले की सप्लाई निरंतर बनाये रखे। इसी प्रकार की और भी जिम्मेदारियां हैं।
डीआरएम श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 67वें क्षेत्रीय रेल पुरस्कार समारोह में मिली 4 शील्डें व 14 विभाग के सम्मानित 32 कर्मचारियों के बीकानेर पहुंचने पर मंडल कर्मचारियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे। रेल कर्मचारियों को संबोधित करते उन्होंने चारों शील्ड जीतने पर बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयास बताया। उन्होंने मंडल के विकास के लिए और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया ।
इस अवसर पर ढोल-नगाड़े की थाप पर चारों शील्डें एक जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन से मंडल कार्यालय लाई गई। इस वर्ष वाणिज्य विभाग को सर्वश्रेष्ठ टिकट चेकिंग शील्ड, इंजीनियरिंग विभाग को ट्रेक शील्ड, परिचालन विभाग को संपूर्ण कार्य कुशलता शील्ड तथा संकेत एवं दूर संचार विभाग को संकेत शील्ड दी गई।
रेलकर्मचारियों को संबोधित करते हुए चारों शील्ड जीतने पर बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयास बताया। उन्होंने मंडल के विकास के लिए और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया।