विनय एक्सप्रेस सामाचार, श्रीगंगानगर। जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जिले में 100 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं तंबाकू उत्पादों पर रोक के लिए कार्रवाई की जा रही है। तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा एवं जिले के विभिन्न गांवों को पूर्णत: तंबाकू मुक्त बनाने के सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में एनएचएम एमडी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी व जिला कलेक्टर रूकमणि रियार सिहाग ने स्वास्थ्य विभाग को अधिकाधिक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि इस सप्ताह सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ किसी भी सरकारी परिसर में किसी भी व्यक्ति, कर्मचारी या अधिकारी को तंबाकू उत्पाद का सेवन करने से रोकें एवं उन पर कार्रवाई करें। इसके लिए प्रभारी अधिकारियों को चालान बुक भी प्रदान की गई है। जिन अधिकारियों के पास चालान बुक नहीं है वे स्वास्थ्य विभाग से चालान बुक हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी तंबाकू उत्पाद का सेवन करते हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह आगामी 30 अप्रेल को सभी विभागाध्यक्षों की ओर से जिले के गांव-कस्बों तक कोटपा अधिनियम के तहत चालान किए जाएंगे। कहीं भी खुली सिगरेट बेचना अधिनियम के खिलाफ है, ऐसे में खुली सिगरेट बेचान करने वालों पर कार्रवाई होगी।
इसी तरह तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन करने एवं प्रचार-प्रसार करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा और शिक्षण संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाई जाएगी।