सूरतगढ़ में आयोजित हुआ मेला, आज श्रीकरणपुर में लगेगा स्वास्थ्य मेला

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की हर पंचायत समिति में लगाए जा रहे स्वास्थ्य मेले आमजन के लिए मुफीद साबित हो रहे हैं और उन्हें भरपूर राहत मिल रही है। मेलों में न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं बल्कि यहां आमजन को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। गुरुवार को सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला लगा, जिसमें बतौर अतिथि विधायक रामप्रताप कासनियां, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. विजय भादू, डॉ. विष्णु पुरोहित, डॉ. प्रेम अग्रवाल आदि मंचासीन हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने में खासा उत्साह दिखा।


विधायक श्री कासनियां ने कहा कि स्वास्थ्य मेले से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने मेले का अवलोकन किया और कर्मचारियों व चिकित्सकों की हौसला अफजाई की। सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि मेले में सैंकड़ों की संख्या में आमजन व मरीज पहुंचे। मेले में गुरुवार को सर्वाधिक लाभ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने को मिला।

उन्हें मौके पर ही सभी जानकारी उपलब्ध करवाते हुए विभाग के कार्मिकों ने ई मित्रा के माध्यम से पंजीकरण करवाया। वहीं जिन लोगों ने पूर्व में प्रीमियम देकर पंजीकरण करवाया था, उन्होंने भी अपना बीमा रिन्यू करवाया। अनेक मरीजों को राज्यस्तर पर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से टेलीकन्सलटेंसी के माध्यम से संपर्क करवा कर लाभ पहुंचाया गया। मेले में कोविड टीकाकरण को लेकर भी उत्साह देखने को मिला, यहां हर वर्ग के लोगों ने टीकाकरण करवाया। आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

मेले में सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के कार्य एक ही छत के नीचे किए गए। यहां जिलास्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। आयुष्मान भारत व निरोगी राजस्थान थीम पर आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में टेली मेडिसीन के जरिये बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, कोविड टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, हडडी रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। मेले में आंखों, दांतो के चेकअप, टीबी व चर्म रोगों का उपचार एवं परामर्श, सभी गैर संचारी बीमारियों कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग, तम्बाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेवा, परिवार कल्याण सेवाओ और उपयोग की काउंसलिंग की गई।

मेले में विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अवलोकन कर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 22 अप्रेल को श्रीकरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 अप्रेल को रायसिंहनगर पंचायत समिति में, 25 अप्रेल को श्रीविजयनगर पंचायत समिति में, 27 अप्रेल को घड़साना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 29 अप्रेल को अनूपगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें।