विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। ‘‘स्वास्थ्य मेलों को लेकर सब यही समझ रहे हैं कि यहां केवल चिकित्सक जांच और उपचार कर रहे हैं या दिव्यांग प्रमाण पत्र बन रहे हैं, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण हो रहा है आदि।
लेकिन हकीकत में इनसे भी ज्यादा काम जागरूकता को लेकर हो रहा है। इन मेलों के माध्यम से आमजन स्वास्थ्य के प्रति, स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं जो इन मेलों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस तरह के मेलों में आमजन को बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए।
’’ ये विचार शुक्रवार को श्रीकरणपुर खण्ड में आयोजित स्वास्थ्य मेले में अतिथियों ने व्यक्त किए। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान गोमती देवी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह आदि अतिथियों ने आमजन को संबोधित किया।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि शुक्रवार को श्रीकरणपुर में आयोजित मेले में खासा उत्साह देखने को मिला। यहां 655 लोगों ने चिकित्सकों से जांच करवाई व स्वास्थ्य लाभ लिया।
ई संजीवनी टेलिकन्सलटेंशन के माध्यम से 53 मरीजों को राज्यस्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों से जोडक़र स्वास्थ्य सुविधाएं दी गईं। वहीं शुगर व बीपी आदि के 410 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। विभाग की ओर से अर्थ डे मनाया गया। आशा सहयोगिनियों की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर अपना हुनर दिखाया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण संबंधी स्टॉल लगाकर सही पोषण, देश रोशन का संदेश दिया गया। मेले में डॉ. नीरज अरोड़ा, डॉ.जसकरण सिंह, डॉ. रमेश सोखल, डॉ. जितेंद्र बोगिया, डॉ. नीरज सुखिजा, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. चरणजीत रोला व डॉ. राजीव अरोड़ा ने अपनी सेवाएं दी। मेले के सफल आयोजन में बीपीएम पवनजीत कौर व एनएचएम टीम का योगदान रहा। वहीं मंच संचालन पीएचएस रेणु बाला ने किया। शुक्रवार को सर्वाधिक लाभ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने वालों को मिला।
उन्हें मौके पर ही सभी जानकारी उपलब्ध करवाते हुए विभाग के कार्मिकों ने ई मित्रा के माध्यम से पंजीकरण करवाया। वहीं जिन लोगों ने पूर्व में प्रीमियम देकर पंजीकरण करवाया था, उन्होंने भी अपना बीमा रिन्यू करवाया। मेले में कोविड टीकाकरण को लेकर भी उत्साह देखने को मिला, यहां हर वर्ग के लोगों ने टीकाकरण करवाया। आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। मेले में सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के कार्य एक ही छत के नीचे किए गए।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 23 अप्रेल को रायसिंहनगर पंचायत समिति में, 25 अप्रेल को श्रीविजयनगर पंचायत समिति में, 27 अप्रेल को घड़साना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 29 अप्रेल को अनूपगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें।