पीएचईडी के मुख्य अभियंता ने जांची पानी की गुणवत्ता पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (वि.प.) श्री दलीप कुमार गौड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर गंगानगर पहुंचे। इस दौरान जहां मुख्य अभियंता ने गंग नहर के पानी के नमूने की जांच करवाई, वहीं बैठक में पेयजल परिजनों की समीक्षा भी की।


जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता श्री अशोक जोधा ने बताया कि मुख्य अभियंता ने आज सुबह गंग नहर के पानी का नमूना लेकर अपने सामने पानी की जांच करवाई। जांच में पानी पीने योग्य पाया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर गंगानगर में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा भी की।


दोपहर बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने ग्रीष्म काल एवं नहरबंदी-2022 के दौरान पेयजल प्रबंधन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीसी के दौरान श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनेद, मुख्य अभियंता श्री दिलीप कुमार गौड़, श्री अशोक जोधा, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल मेहरडा, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।