विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर रविवार को विशेष ग्राम सभा के दौरान सीईओ जिला परिषद द्वारा तीन ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि 24 अप्रेल राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जिले की 344 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान नये करवाये जाने वाले कार्य के प्रस्ताव प्राप्त करने के साथ-साथ पुराने स्वीकृत कार्यों को शुरू करना ग्रामीण विकास की प्राथमिकता रही। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत वर्ष 21-22 में स्वीकृत सामुदायिक शौचालय निर्माण के 181 अपारम्भ कार्यों में से 122 कार्यों को शुरू कर दिये हैं।
सीईओ द्वारा आज तीन ग्राम पंचायत शिवपुरी फतूही, हिंदुमलकोट, 18 जैड का दौरा कर ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों माडल आंगनबाड़ी केंद्र, बीएडीपी योजना के कार्यों के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत करवाये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत 18 मे जिले में नवाचार अन्तर्गत उड़ान के तहत भट्टे पर काम कर रही लेबर के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के सम्बंध में सीडीपीओ के साथ साथ चर्चा कर पोषाहार व्यवस्था की जानकारी ली।
हिदमलकोट में विश्राम गृह का भी अवलोकन किया गया
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ सहायक निदेशक महिला बाल विकास विभाग, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद, जिला परिषद के योजना प्रभारी मौजूद रहे।