विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। महानिदेशक कारागार राजस्थान जयपुर श्री भुपेन्द्र सिंह दक के आदेशानुसार राजस्थान की कारागृह में सजा भुगत रहे दण्डित बंदी जिनके आधार कार्ड नहीं है, के लिये एक विशेष अभियान चलाकर सभी दण्डित बंदीयों के आधार कार्ड बनाने हेतु आदेशित किया गया।
आदेशों की पालना में डीओआईटी निदेशक श्रीमती रूची गोयल एवं आधार सेन्टर इन्चार्ज श्री श्योपत राम बिश्नोई व टीम के सहयोग से बुधवार को कारागृह में शिविर आयोजित किया गया। जिसके तहत् केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में निरूद्ध वे बंदी जिनक आधार कार्ड आज दिनांक तक नहीं बने थे, उनके आधार कार्ड बनाये गये।
जेल अधीक्षक मोईनुद्दीन पठान द्वारा डीओआईटी व आधार टीम का आभार व्यक्त किया गया व सर्वप्रथम शिविर आयोजित करवाने के लिये धन्यवाद दिया गया व बताया गया कि आधारकार्ड बनने से आईडी की आवश्यकता होने पर इसे उपयोग में लिया जा सकेगा। कारागृह में निरूद्ध बंदीयों द्वारा भुपेन्द्र सिंह दक महानिदेशक , जेल प्रशासन व आधार टीम का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया। शिविर का आयोजन करवाने में श्री मदनलाल मुख्य प्रहरी द्वारा बेहतर प्रयास कर शिविर को सफल बनाया गया।