विधायक-जिला कलक्टर ने किया निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण पीडब्ल्यूडी को दिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ और जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक ने आमजन से भी अपील की है कि निर्माणाधीन सड़कों की तराई और उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।


विधायक-जिला कलक्टर ने हनुमानगढ़ मार्ग, जस्सा सिंह मार्ग, नाथावाला मार्ग और पदमपुर-सूरतगढ़ बाईपास मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन श्री पवन यादव को सभी सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश भर में अनेकोंअनेक विकास कार्य करवा रही है।

इसी क्रम में गंगानगर जिले में भी विभिन्न निर्माण और विकास कार्य हो रहे हैं। तकरीबन 150 करोड रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों का निर्माण पूरा होने के बाद जिलावासियों को सुचारू आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।


रात को 9 बजे हनुमानगढ़ मार्ग स्थित सड़क के निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे सड़क की तराई का विशेष ध्यान रखें। तराई सही ढंग से होगी तो सड़क मजबूत बनेगी। जिला कलेक्टर ने भी समय-समय पर निर्माणाधीन सड़कों की मॉनिटरिंग और प्रयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।