गंगानगर के वार्ड 36 व रायसिंहनगर के वार्ड 26 का सर्वे 9 व 10 मई को

आम नागरिक जनआधार योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करेंः जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य सरकार की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, पालनहार योजना, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र का लाभ जनआधार योजना के माध्यम से दिये जाने की घोषणा के अनुरूप श्रीगंगानगर जिले के समस्त परिवारों का जन आधार नामाकंन किया जाना है।


जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले का का जन आधार नामांकन प्रतिश्त कम होने के कारण 9  एवं 10 मई 2022 को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीगंगानगर के द्वारा श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 36 तथा नगरीय क्षेत्र रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 26 में जन आधार नामांकन की स्थिति के संबंध में सर्वे कार्य किया जाना है।

इसमें जनआधार नामांकन से वंचित परिवारों व सदस्यों की जन आधार नामांकन से संबंधित सूचना प्राप्त कि जायेगी। उन्होने बताया कि वार्ड के समस्त नागरिकों को सूचित है कि इस सर्वे में अपने परिवार के जन आधार नामांकन से संबधित सूचना विभाग के अधिकारियो व कार्मिको को उपलब्ध करवाये। जिन परिवारों ने जनआधार नामांकन नही करवा रखा हैए तो वे अपने परिवार का जन आधार नामांकन निकटतम ई-मित्र के माध्यम से करवाएं।