गहलोत सरकार आमजन को जवाबदेह, पारदर्शी एवं संवेदनशील शासन देने हेतु प्रतिबद्ध – जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने सोमवार को विधानसभा में कहा है कि सरकार आम जन को जवाबदेह, पारदर्शी और संवेदनशील शासन प्रदान करने को लेकर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष तौर पर जन सुनवाई को ग्राम स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारियों, बीडीओ और अन्य अधिकारियों को दोपहर 3 से 4 बजे तक आम जन की सुनवाई के निर्देश दिए गए हैं।


सालेह मोहम्मद ने प्रश्नकाल में विधायक गोपी चंद मीणा के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि जन अभाव अभियोगों के निस्तारण और जन सुनवाई की जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर मॉनिटरिंग भी होगी और परिवादों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के हालात और पंचायत चुनाव के कारण निर्धारित बैठकें नहीं हो पाईं। लेकिन अब समय पर बैठकें आयोजित हो रही हैं और प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जा रहा है।

File photo

इससे पहले जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री ने विधायक गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में भीलवाड़ा जिले में जिला स्तर पर आयोजित जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठकों और उनमें दर्ज व निस्तारित प्रकरणों का विवरण सदन के पटल पर रखा। साथ ही,उन्होंने वर्ष 2014 से 2018 तक जिला स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई का विवरण और जन सुनवाइयों के दौरान प्राप्त एवं निस्तारित प्रकरणों का संख्यावार और तहसीलवार लिखित विवरण भी सदन की मेज पर रखा।
उन्होंने बताया कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति, मामले के निराकरण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी या उसके अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देने में सक्षम है। आम तौर पर समिति द्वारा प्रकरणों के निर्णय के बाद अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा निर्णय की क्रियान्वति को स्थगित की जाकर फिर से जांच के आदेश पारित नहीं किए जा सकते।