लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने किया सभी को थिरकने के लिए मजबूर विलास जनावे ग्रुप द्वारा माईम की अदभुत प्रस्तुति
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। माउंट आबू में आयोजित किए जा रहे शरद महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ हुई कैवल्या योगशाला की तरफ से यहां आने वाले पर्यटकों को मेडिटेशन और योग करवाया गया। इस योगशाला में युवाओं, महिलाओं और सेना के जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही इसके बाद पोलो ग्राउंड में आंतरिक सुरक्षा अकादमी (सीआरपीएफ) की तरफ से लगाई गई शस्त्र प्रदर्शनी में पर्यटकों ने काफी उत्साह देखा देखा गया। सीआरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनी में आने वाले पर्यटकों को शस्त्रों की जानकारी और उनकी उपयोगिता भी बताई।
पोलो ग्राउंड में स्लो साइकिलिंग, म्यूजिकल चेयर, मटका रेस, मटका फोड़ और रस्साकशी जैसे प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मटका रेस, मटका फोड़ और स्लो साइकिलिंग में बच्चों ने भी खूब उत्साह के साथ भाग लिया। वही रस्साकशी में पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसमें दोनों ही तरफ से काफी उत्साह दिखाई दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। वही विलास जनावे ग्रुप द्वारा माईम की अदभुत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अपनी भाव भंगिमाओं से वहा मौजूद सभी को अभिभूत कर दिया। साथ ही श्याम धारू द्वारा गरबा म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई।
वही 29 दिसंबर की शाम आर्मी द्वारा बैंड की स्टेज पर शानदार प्रस्तुति दी गई। कबीर कैफे और मुरालाला मारवाड़ा ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। उन्होंने अपनी एक के बाद एक प्रस्तुतियों से अपनी धुन पर सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।