6 से 15 जनवरी तक आयोजित होगा शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले में शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 6 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले में विभिन्न हस्तशिल्पी, सहकारी समितियां, स्वयं सहायता समूह, सूक्ष्म एवं लघु उद्मी, पीएमईजीपी ईकाईयां इत्यादि अपने उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय करेंगी।

इस दौरान ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रम, झूले, खान-पान की स्टॉल्स, कवि सम्मेलन, लोकनृत्य प्रतियोगिता,इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बैठक में सभी विभागों को मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में एडीएम जेपी गौड़, एसडीएम शैलेष खैरवा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, पीडब्ल्यूडी एक्सीईएन शंकरलाल, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, डीएसपी शंकरलाल छाबा इत्यादि मौजूद रहे।