ग्रीन गंगानगर का पौधारोपण अभियान जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार,श्रीगंगानगर। ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी श्रीगंगानगर (ग्रीन गंगानगर)
द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किया गया पौधारोपण अभियान निरंतर जारी है।
इसके तहत ग्राम पंचायत चक 6-एलएनपी और चक 4-एमएल में पौधारोपण किया गया
संस्था के अध्यक्ष शंकर सलूजा ने बताया कि अभियान के तहत निकटवर्ती ग्राम
पंचायत चक 6-एल एन पी कुंडला की गौशाला में पौधारोपण के समय मुख्य अतिथि जिला
परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक मीणा रहे। उन्होंने कहा कि अधिक अधिक
पौधारोपण से ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। सरपंच पुत्र संजय यादव,
विद्या देवी यादव ग्राम विकास अधिकारी सुरेश शर्मा, जेटीए हरीश गिलहोत्रा,
रायसाहब वर्मा, धनराज गैदर, जसकरणसिंह औलख, राजू गैदर, रविसिंह, रामचंद्र,
ग्रीन गंगानगर के सदस्य पंचायत समिति डायरेक्टर श्रीमती सोनू पटीर, सुरेश
पटीर, विजय मित्तल, महेंद्र गोदारा, जितेंद्र सिंह और श्रीकृष्ण गौशाला के
सेवादार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके बाद ग्राम पंचायत चक 4-एमएल की
मानसरोवर कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। ग्रीन गंगानगर की टीम के साथ
छिंद्रपालसिंह बराड़,प्रो. प्रतापसिंह सिसोदिया, भजन शाह संदीप शर्मा, महेंद्र
घोड़ेला, भंवरसिंह राठौड़, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के हसन अली जेडी खान और
सुभाष मांझू आदि कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दोनों जगह लगाए गए पौधों
की सार संभाल का स्थानीय लोगों ने जिम्मा लिया है। श्री सलूजा ने बताया कि यह
अभियान निरंतर जारी है।