तम्बाकु के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता के लिये बनी लघु फिल्म का हुआ विमोचन

फिल्म से लोगों में जागरूकता आयेगी तथा लोग तम्बाकु का त्याग कर सकेगें रू नमित मेहता

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण प्रकोष्ठ,पाली तथा बालाजी ऐड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में जनहित में प्रदर्षित लघु फिल्म ’’तम्बाकु से तबाही तय है ’’ की सी.डी. का विमोचन मंगलवार को पाली जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपने कक्ष में किया। लघु फिल्म की सी.डी. के विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्दरसिंह राठौड़, तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र के प्रभारी एवं ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी तथा लघु फिल्म के निर्माता निर्देशक लक्ष्मीनारायण लच्छु भाई भी उपस्थित रहे।

लघु फिल्म की सी.डी. के विमोचन के अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अल्प समयावधि की फिल्म में बहुत ही गम्भीर मुद्दे को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है, फिल्म को देखने के बाद लोगों में तम्बाकु उत्पादों के सेवन से होने वाले गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता आयेगी तथा लोग तम्बाकु उत्पादों का त्याग कर सकेगें,ऐसा मेरा मानना है।

लघु फिल्म के बारे में जानकारी देते हुये सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने बताया कि आमजन विशेषरूप से युवाओं में बढ रही तम्बाकु उत्पादों के सेवन की प्रवृत्ति के कारण कैंसर के केसेज में भारी बढोतरी देखी जा रही है तथा तम्बाकु सेवन के कारण असमय मौत के केसेज भी बहुत बढ रहे हैं,जो बेहद चिंताजनक हैं,यद्यपि इन मौतों को रोका जा सकता है।
इसके लिए आवश्यक है कि आमजन को तम्बाकु उत्पादों के सेवन के कारण होने वाले गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें इस बाबत जागरूक किया जाये, इसको लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर लघु फिल्म बनाई गई है,जिसमें तम्बाकु उत्पादों से होने वाले गम्भीर दुष्परिणामों को दर्षाया गया है। फिल्म के निर्माण एवं निर्देशन में बालाजी ऐड फिल्मस का सराहनीय सहयोग रहा है,जिन्होंने निःशुल्क सेवायें प्रदान की हैं। लघु फिल्म के निर्माण में स्थानीय कलाकारों की भी निःशुल्क सेवायें प्राप्त हुई हैं, फिल्म में चिकित्सा विभाग के कई सेवाप्रदाताओं ने भी भूमिका निभाई है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शित लघु फिल्म ’’तम्बाकु से तबाही तय है’’ के निर्माण में तकनीकी सहयोग ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने दिया है तथा फिल्म में भी महत्वपूर्ण किरदार भी निभाया है। लघु फिल्म के बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि फिल्म की अवधि लगभग आठ मिनट है,जिसमें रमेश नामक एक बेरोजगार युवा की कहानी को दर्शाया गया है,जो तम्बाकु का सेवन करता है तथा तम्बाकु के कारण उसे कैंसर हो जाता है तथा अंत में कैंसर के कारण असमय उसकी मौत हो जाती है तथा रमेश अपने पूरे परिवार को तबाह कर जाता है।

लघु फिल्म का फिल्मांकन पाली शहर के अस्पतालों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। फिल्म में के. सी. सैनी, बाबुलाल साहु, विशाल सोनी, राकेश हटेला, सरिता जैन, पारसमल कुमावत आदि ने महत्वपूर्ण किरदार निभाये हैं। फिल्म का प्रदर्शन सोशियल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा,जिसमें यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर किया जायेगा ताकि आमजन इसे आसानी से देख सके,इसके साथ ही विभिन्न सरकारी चैनल पर भी प्रकाशित करवाया जायेगा।