तीन बीएलओ को 17 सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस जारी 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अगस्त से मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के लिए मतदाता सूचियों को आधार नंबर से लिंक करने का अभियान चलाया गया है, इस अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदाताओं से फॉर्म 6बी में आधार सूचना प्राप्त कर मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक करने का कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नथमल डिडेल ने बताया कि निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अनुशासन एवम् नियंत्रण में कार्य करते हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा इस अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है इसलिए जिन बीएलओ की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन बीएलओ को सिविल सेवा नियम 17 सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमे संगरिया विधानसभा के दो बीएलओ श्री सुभाष चंद्र, वरिष्ठ अध्यापक, भाग संख्या 81 सिंहपुरा, श्री जसवीर सिंह, अध्यापक, बीएलओ भाग संख्या 90 किकरवाली  तथा पीलीबंगा विधानसभा के एक बीएलओ श्री अशोक कुमार, अध्यापक, भाग संख्या 41 अयालकी की प्रगति सबसे कम होने के कारण सिविल सेवा नियम 17 सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इस संबंध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को भी आधार लिंकिंग अभियान में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा जिन बीएलओ की प्रगति संतोषजनक नहीं है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भिजवाने हेतु  निर्देशित किया गया है।