विकास कार्यो को लेकर कोई कमी नहीं रहेगी : विधायक गौड
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने गणेश विहार द्धितीय में वार्ड नम्बर 25 की गली नम्बर एक में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली कॉरपेट सडक का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विधायक गौड़ ने कहा कि मेरा सभी पार्षद साथियों व सरपंच साथियों से अनुरोध है अपने क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य करवाने हैं वो बताएं, मैं हर कार्य करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आमजन को आवागमन की सुविधा देने के साथ-साथ चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं का भी विस्तार निरन्तर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि इस योजना से प्रदेश भर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशभर में करवाये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे है। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज के पश्चात गंगानगर वासियों को सुविधाएं देने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गौड़ ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण होने से हजारों लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रामसहाय बाजिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेत्त्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होने जो कहा वे सभी विकास के कार्य करवाएं गए है।
इस अवसर पर श्री हरीसिंह मेहरा, न्यास के अधिशाषी अभियन्ता श्री मंगत सेतिया, श्री प्रवीण स्वामी, जनकराज गर्ग, गगन शार्मा, श्री अशोक, श्री जयकिशन, अमित, पूर्ण सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।