विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री नमित मेहता द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियो ने केनवास पर हस्ताक्षर कर अभियान का आगाज किया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव मे राज्य मे पाली जिले का मतदान प्रतिशत 65 प्रतिशत था जो राज्य मे न्यून था। इस बार सभी को मिलकर मिशन 75 के तहत मतदान प्रतिशत को आगे बढाना है जिससे कि पाली का नाम राज्य मे टाॅप 5 में शामिल हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता ने अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे जुडवाने के बारे में जानकारी देने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही जिससे कि पाली जिले के वोट प्रतिशत मे आशातीत प्रगति हो । कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल, उपखंड अधिकारी पाली श्री अशोक कुमार विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीमाराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक श्री राहुल राजपुरोहित, स्वीप सहायक नोडल प्रभारी श्री सोहन लाल भाटी मौजूद रहे।
मॉक पॉल के जरिए ईवीएम एवं वीवीपेट की ली जानकारी
हस्ताक्षर अभियान से पुर्व संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने मॉक पॉल के जरिए ईवीएम एव वीवीपेट की जानकारी ली। मास्टर ट्रेनर श्री संजय ओझा एवं श्री परमेश्वर उपाध्याय ने ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से मतदान करने की पारदर्शिता व मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस दौरान राज्य चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन वीएचए ,सी-विजिल,केवाईसी एवं सक्षम एप के बारे मे जानकारी दी गई। इस मोके पर प्राचार्य दिलीप कमार, मोहनलाल भदावत,गजेन्द्र सिंह नारलाई,विक्रम सिंह परिहार, नारायण लाल बालवंशी, आईदान जांगिड, अंजली सोनी, महेन्द्र कुमार, तेज सिंह पंवार, ईआरओ कार्यालय के ललित कुमार दवे, अनिल नामा, रमेश अणकिया, सुरेश व्यास, मनोज रांगी जयगिरी मौजूद रहे।