विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास, राजकीय महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास एवं राजकीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास को 15 लीटर क्षमता के छह गीजर मंगलवार को जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया की ओर से भेंट किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश की प्रेरणा से यह सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इन राजकीय छात्रावासों में वर्तमान में 175 स्वीकृत क्षमता की सीटे हैं। जहां दूरदराज की कक्षा 6 से 12 एवं महाविद्यालय स्तर की छात्राऐं आवासित रहकर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अपनी शिक्षा प्राप्त करती हैं। सर्दी के मौसम के मद्देनजर जिला उद्योग संघ द्वारा गीजर उपलब्ध करवाएं गए। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार एवं बीकानेर के जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, छात्रावास अधीक्षिका चन्दा वाल्मीकी, मीनू डाबी ने आभार व्यक्त किया।