अल्पसंख्यक युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण योजना

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी एवं बौद्व युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर सॉफटेयर, टेली अकांउटिंग, प्लंबर, इलेक्ट्रिकल, कटिंग-टेलरिंग आदि के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कपिल देव सिंह ने बताया की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार से जोडने एवं स्व रोजगार हेतु ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इच्छुक युवा विभागीय कार्यालय मे अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकतालिका, पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, निरस्त चैक दस्तावेजों के साथ सम्पर्क कर सकते है।