सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उमरैण क्षेत्र में किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को 92 लाख रूपये की लागत से निर्मित अलवर जिले के उमरैण क्षेत्र के ग्राम साहोडी के रा.उ.मा.विद्यालय में नव निर्मित 5 कक्षा कक्षों का व ढहलावास स्कूल में 4 कक्षा कक्षों का उद्घाटन बेटियों द्वारा करवाया।

     मंत्री श्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में सभी वर्गों को लाभांवित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में शेष रहे सभी कार्य पूरे कराने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में आमजन की मांग के अनुरूप सभी कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में खेल मैदान विकसित कराए जाएंगे एवं बजट घोषणा में स्वीकृत उमरैण में खेल स्टेडियम शीघ्र बनेगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने आमजन से कहा कि विकास कार्यों के लिए सुझाव देवे।

     उन्होंने ढहलावास स्कूल में लैब के लिए 4 कमरे बनवानेग्राम साहोडी में 20 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य करवानेग्राम सीरावास के स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करानेउमरैण में हाट बाजार शुरू करानेग्राम मींढ व सीरावास में एनीकट बनवाने की घोषणा की।

प्रतिभाशाली बेटी का साफा बांधकर किया सम्मान-

     मंत्री श्री जूली ने 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली ग्राम ढहलावास निवासी छात्रा बिरमा गुर्जर का साफा बांधकर सम्मान किया। साथ ही उन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य व शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली एएनएम श्रीमती कुमकुम शर्मा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटियों को अपने सपने पूरे करने के अवसर प्रदान करे। ग्राम सीरावास के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खुलवाने पर मंत्री श्री जूली का साफा बांधकर आभार जताया।

बैठक में शिरकत कर दिए निर्देश-

     मंत्री श्री जूली ने उमरैण पंचायत समिति की साधारण सभा में शिरकत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित सभी प्रकरणों को अधिकतम सात दिवस में निस्तारित करे वरना सख्त कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि बरसात से हुए फसल खराबे व मकानों में हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने निर्देश दिये कि मिसिंग लिंक सडकों के कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करे। उन्होंने ग्राम खेडका में जल जीवन मिशन के जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरन्त बदलने के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधायक कोष व मेवात विकास बोर्ड के स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करें। साथ ही इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सिलीसेढ में कॉम्पलेक्स बनवाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि दीपावली के पर्व पर क्षेत्र में साफ-सफाईपेयजलविद्युत आदि की व्यवस्था माकूल रहे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी कार्यालयों के भूमि आवंटन के प्रकरण तैयार कर भिजवाए।

     इस दौरान उपरैण प्रधान श्री दौलतराम जाटव, उप प्रधान श्री महेश सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।