सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 दिसम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स वृद्धजन, विधवा , विशेष योग्यजन , कृषक वृद्धजन पेंशनर्स को अपना भौतिक सत्यापन किसी भी नजदीकी ई – मित्र सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी बायोमेट्रिक पहचान अथवा मोबाइल के ओटीपी के माध्यम से दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक करवाया जाना आवश्यक है ।
सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक किसी पेंशनर्स द्वारा अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में माह दिसंबर 2022 से स्वतः ही उनकी पेंशन बंद कर दी जायेगी।  पेंशनर्स इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे । सभी पेंशनर्स अतिशीघ्र अपना अनिवार्य भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन मिलने में किसी प्रकार के व्यवधान का सामना नहीं करना पड़े ।
जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने सत्यापित पेंशनर्स का प्रतिशत कम होने से इस बाबत जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों , तहसीलदार एवम् आयुक्त/अधिशासी अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है कि वे पेंशनर्स का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन  करवाया जाना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनार्गत जिला हनुमानगढ़ में वृद्धजन 163780 पेंशनर्स, विधवा 59294 पेंशनर्स , विशेष योग्यजन 14960 पेंशनर्स और कृषक वृद्धजन 3492 पेंशनर्स को मिलाकर कुल 241976 पेंशनर्स है जिनका भौतिक सत्यापन 31 दिसंबर तक आवश्यक है ।