गांधी जयंती पर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

समाज कल्याण सप्ताह में ये होंगे कार्यक्रम

1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप मनाया जाएगा।